एनिमल’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने को-एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने विजय को अपनी लाइफ का बेहद इम्पॉर्टेंट पर्सन बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी लाइफ में जो कुछ भी करती हैं उसके लिए वो विजय से एडवाइस लेती हैं।आज जो कुछ भी हूं विजू की वजह से हूं: रश्मिका
We Are Yuva को दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका से जब विजय के साथ उनके बॉन्ड के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘विजू और मैं एक तरह से साथ ही बड़े हुए हैं। तो जो कुछ भी मैं आज आपनी लाइफ में कर रही हूं उसमें उसका कॉन्ट्रीब्यूशन है। मैं जो कुछ भी करती हूं.. हर चीज में उनका एडवाइस होता है। मुझे उनकी सलाह की जरूरत होती है और वो सिर्फ ‘हां’ कहने वाले इंसान नहीं हैं।’
‘विजय की सबसे ज्यादा रिस्पेक्ट करती हूं’
रश्मिका ने आगे कहा, ‘विजय हमेशा एकदम ऑन पॉइंट रहते हैं कि यह सही और यह सही नहीं। मैं यह सोचता हूं और ऐसा नहीं। मेरी पूरी लाइफ में मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट विजय से ही मिला है। मुझे लगता है कि विजय वो हैं जिनकी मैं सबसे ज्यादा रिस्पेक्ट करती हूं।’दोनों के रिलेशनशिप की है चर्चा
रिपोर्ट्स की मानें तो विजय और रश्मिका एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों आए दिन साथ में वेकेशन पर जाते हैं। चर्चा थी कि दोनों हाल ही में वियतनाम ट्रिप पर साथ गए थे। दोनों ने पिछले साल साथ में दिवाली भी सेलिब्रेट की थी और हाल ही में रश्मिका, विजय की हुडी में भी नजर आई थीं। हालांकि, दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को बहुत अच्छा दोस्त ही बताया है।साथ में कर चुके हैं दो फिल्में
विजय और रश्मिका ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में पहली बार साथ नजर आए थे। दोनों की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था। इसके बाद दोनों ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में भी साथ काम किया। इस फिल्म के सेट से भी खबरें थीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, हालांकि दोनों ही एक्टर्स ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की है।
वर्कफ्रंट पर रश्मिका की पिछली फिल्म ‘एनिमल’ थी जिसने ग्लोबली 900 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। उनकी अपकमिंग फिल्में ‘पुष्पा 2’, ‘छावा’, ‘रेनबो’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ हैं।विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना के साथ अपनी सगाई की खबरों को महज एक अफवाह बताई है। उन्होंने कहा है कि वे ना तो सगाई कर रहे हैं और ना ही जल्द शादी करेंगे