काम करने का चांस मिल गया। मैं जानती थी कि इसके मुझे अच्छे पैसे मिलेंगे इसलिए मैंने फिल्मों में काम करने के लिए हामी भर दी।पैसों के लिए IPL से जुड़ी- प्रीति
2008 में अपने एक्टिंग करियर के साथ प्रीति क्रिकेट वर्ल्ड से भी जुड़ीं। जब IPL की शुरुआत हो रही थी तब उन्होंने टीम किंग्स पंजाब में पैसा लगाया और उसकी को-ओनर बन गईं। 2009 तक IPL टीम की एकमात्र महिला ओनर रहीं। इसके अलावा वो IPL की टीम की सबसे कम उम्र की मालिक भी बनी।
प्रीति ने एक इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़कर क्रिकेट की दुनिया से जुड़ने की वजह बताई थी। प्रीति ने कहा था, ‘बेशक इतने सालों में मैंने एक्टिंग को मिस किया है। मुझे उस दौरान कई फिल्मों के ऑफर भी मिलते थे। मैंने इनकी स्क्रिप्ट पर भी विचार किया, लेकिन बात जमी नहीं। और हां, मुझे बिजनेस वर्ल्ड हमेशा लुभाता था। मैं खूब सारा पैसा कमाना चाहती थी तो मैंने बिजनेस में हाथ आजमाने की सोची।’
‘इसमें कोई दो राय नहीं कि एक्टर्स को पैसा मिलता है, लेकिन ये तब तक ही है जब तक एक्टर्स फिल्में कर