Home Blog कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने लाभा चौक मेंजनसभा...

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने लाभा चौक मेंजनसभा को संबोधित

0

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कटिहार जिला अंतर्गत लाभा चौक में जन सभा को किया संबोधित उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा-कि मैं बिहार में ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि 90 अधिकारियों में से केवल 3 ओबीसी हैं. इसीलिए हमने इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम की बात कही है।भारत को अब पता होना चाहिए कि देश में ओबीसी दलितों की सही आबादी कितनी है इसलिए हम भारत में जाति जनगणना चाहते हैं।
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 29 जनवरी को बंगाल से होते हुए बिहार में प्रवेश कर गई।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बंगाल से बिहार में प्रवेश कर गई।
बिहार में यात्रा के राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर 9 महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य का दौरा करने का समय नहीं मिल रहा. राहुल गांधी ने एक बार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाया और कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराने की बात कही है। उन्होंने कहा, पूरा देश जानता है कि भारत में सबसे बड़ी आबादी ओबीसी की है. उसके बाद दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय का नंबर आता है. मैं ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को 90 आईएएस अधिकारी चला रहे हैं. वे केंद्रीय बजट को नियंत्रित करते हैं. मैं बिहार में ओबीसी समुदाय को बताना चाहता हूं कि 90 अधिकारियों में से केवल 3 ओबीसी हैं और इस प्रकार ओबीसी के लिए बहुत कम पैसा आवंटित किया गया है. इसीलिए हमने इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम की बात कही
है. भारत को अब पता होना चाहिए कि देश में ओबीसी दलितों की सही आबादी कितनी है.इसलिए हम भारत में जाति जनगणना चाहते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version