अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में नजर आईं एक्ट्रेस एमी जैक्सन इस समय अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने हाल ही में दो साल तक गॉसिप गर्ल फेम एक्टर ED Westwick को डेट करने के बाद उनसे सगाई कर ली है। आपको बता दें कि एमी जैक्सन एक बच्चे की मां हैं और उनकी सगाई पहले भी हुई थी।
Amy Jackson Ed Westwick Engagement: एमी जैक्सन इस वक्त लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। गॉसिप गर्ल में ‘चक बास’ का किरदार अदा कर हार्ट थ्रोब बन चुके हॉलीवुड स्टार एड वेस्टविक ने हाल ही में अक्षय कुमार की ‘सिंह इज ब्लिंग’ की को-स्टार को स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच प्रपोज किया और उन्हें डायमंड रिंग पहनाकर उनसे सगाई की।दोनों की ये फोटोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं और एमी और वेस्टविक को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए बधाई दे रहे हैं। हालांकि, इससे पहले भी एमी जैक्सन (Amy Jackson)की सगाई होकर टूट चुकी हैं। इतना ही नहीं, एमी जैक्सन शादी के बिना मां भी बन चुकी हैं।
तमिल फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वालीं एमी जैक्सन ने काफी समय मुंबई, महाराष्ट्र इंडिया में बिताया। हालांकि, इसके बाद वह इंग्लैण्ड में शिफ्ट हो गयी और फिलहाल वह ब्वॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ लंदन में रहती हैं। आपको बता दें कि साल 2022 में गॉसिप गर्ल फेमस एक्टर एड वेस्टविक को डेट करने से पहले एमी जैक्सन बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ को डेट कर चुकी हैं।
उन्होंने साल 2015 में जॉर्ज पानायियोटौ को डेट करना शुरू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जनवरी 2019 को जाम्बिया में जॉर्ज ने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया। एमी जैक्सन ने अपनी सगाई की तस्वीरें भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। हालांकि, बाद में निजी कारणों के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया।एमी जैक्सन अपनी निजी जिंदगी को लेकर उस समय चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने सगाई के कुछ महीने बाद ही 19 सितंबर 2019 में बेटे को जन्म दिया। एक्ट्रेस अक्सर अपने तीन साल के बेटे Andreas के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती हैं, जिस पर उनके करंट ब्वायफ्रेंड एड वेस्टविक भी प्यार बरसाने से पीछे नहीं रहते हैं।आपको बता दें कि साल 2022 में सबके पसंदीदा ‘चक बास’ की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह लंदन की सड़कों पर एक्ट्रेस के साथ हाथों में हाथ डालते घूमते दिखे थे। इसके बाद खुद ही दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। कुछ महीनों पहले एमी जैक्सन जब अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए इंडिया आई थीं, तो एड वेस्टविक भी उनके साथ आए थे।
एमी जैक्सन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में फिल्म तमिल फिल्म ‘मद्रासापत्तिनम’ से कदम रखा था। इसके बाद साल 2012 में उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘एक दीवाना था’ ऑफर हुई थी। इसके बाद एमी ने ‘सिंह इज ब्लिंग’, नवाजुद्दीन के साथ फ्रीकी अली में काम किया।
एमी जैक्सन ने अधिकतर तमिल भाषा की फिल्में की हैं। वह जल्द 2024 में विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ में नजर आने वाली हैं।