Home Blog गयाना के सिक्योरिटी गार्ड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड:स्टार्क की यॉर्कर से...

गयाना के सिक्योरिटी गार्ड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड:स्टार्क की यॉर्कर से अंगूठा टूटा

0

वेस्टइंडीज ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम ने कंगारुओं को ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर 36 साल बाद 8 रन से टेस्ट हरा दिया। विंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत हासिल की। इस जीत की इबारत लिखी गयाना के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने, जो एक साल पहले तक सिक्योरिटी गार्ड बनकर जीवन गुजार रहे थे।

रविवार को इस गेंदबाज ने पैर के चोटिल अंगूठे के साथ बॉलिंग की और 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। एक दिन पहले मिचेल स्टार्क की यॉर्कर उनके अंगूठे पर लगी और वह पिच पर गिरकर तड़पने लगे थे। शमार को मजबूरन रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और उन्हें साथी प्लेयर्स कंधे के सहारे मैदान से बाहर ले गए।कप्तान ने खेलने से मना किया, दूसरे प्लेयर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे
इंजरी के अगले दिन कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने शमार को मैच खेलने से मना कर दिया। उन्होंने कह दिया कि शमार अपनी टेस्ट जर्सी हॉस्पिटल में ही छोड़कर मैच देखने आए। मैदान में अपनी टीम को हारते देख शमार माने नहीं। उन्होंने एक्स्ट्रा प्लेयर जाचरी मैक्कास्की की जर्सी पहनी, टेप से उनका नाम छिपाया और खेलने उतर गए।

216 के टारगेट में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 113 रन बना लिए थे। शमार जोसेफ ने 7 ओवर में 6 विकेट लिए और स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन कर दिया। उन्होंने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 10वां झटका भी दिया और वेस्टइंडीज को 8 रन से रोमांचक टेस्ट जिता दिया।ऑस्ट्रेलिया में ही डेब्यू किया, एडिलेड में खरीदा आर्म-गार्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट एडिलेड में 17 जनवरी से खेला जाना था। शमार ने मैच के पहले ही आर्म गार्ड खरीदा। उन्होंने कहा था कि स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस जैसे पेसर्स से बचने के लिए प्रोटेक्शन की जरूरत तो पड़ेगी ही।

एडिलेड में शमार ने डेब्यू किया और नंबर-11 पर बैटिंग करते हुए पहली ही पारी में 41 बॉल पर 36 रन बना दिए। उन्होंने 3 चौके और एक सिक्स लगाया। टेस्ट के पहले ही दिन उन्हें बॉलिंग का मौका मिला और उन्होंने पहली ही बॉल पर दिग्गज स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच आउट करा दिया।डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट, सीरीज में 13 विकेट निकाले
स्मिथ के विकेट के बाद शमार ने मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए लेकिन अपनी टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके।ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता क्योंकि शमार ने दूसरी पारी में 12 बॉल पर 15 रन बनाकर अपनी टीम को पारी की हार से बचाया था। शमार ने फिर दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट लेकर टीम को जिताया और 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा दी। 2 मैच में 13 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। वह दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।2018 में पहली बार चलाया इंटरनेट
24 साल के शमार जोसेफ 3 बहनों और 5 भाइयों के परिवार में पले-बढ़े। वह गयाना आईलैंड में बाराकारा के एक छोटे से समुदाय से आते हैं। यहां लगभग 350 लोग ही रहते हैं। यहां शहर से नाव के सहारे ही पहुंचा जा सकता है।

बाराकारा के घरों में साल 2018 तक इंटरनेट और टीवी भी नहीं था। पूरे समुदाय के बीच केवल एक ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन था। लैंड-लाइन से ही दूसरे शहर के लोगों से बात कर सकते थे। यहां तक कि आईलैंड में हॉस्पिटल और स्कूल भी एक-एक ही थे, वो भी प्राइमरी। यानी गंभीर एक्सीडेंट का इलाज और स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जाना पड़ता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version