Nitish kumar का आरोप कि इंडिया गठबंधन में ठीक ठाक नहीं था इसलिए हम चुप थे और इसलिए हम इस्तीफा दिए..के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि वो बहाना है, ठेलते को गिरने का बहाना होता है, होता यही है कि जो उसकी मां पहले से था और उनके बारे में यह बात आज नहीं सारी दुनिया जानती है..सारा हिंदुस्तान जानता है..कि दल बदलने में सत्ता में बने रहने के लिए..मुख्यमंत्री की कुर्सी को बचाने के लिए वो किसी भी स्तर तक_ नीचे जा सकते हैं गिर सकते हैं।
नीतीश कुमार जी की ये उनके स्वभाव में शामिल हो चुका है दल बदलना, हमें दुख है इससे पूरे बिहार की छवि धूमिल हुई है और लगातार ये काम वो कर रहे हैं, कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ, ये आया राम और गया राम..जो कल तक दूसरे राज्यों पर लागू होता था आज वो बिहार पर लागू हो रहा है, दुर्भाग्यपूर्ण है..बिहार का विकास ठप होगा, अस्थिरता पैदा होगी और इस तरह से जो लोगों की एक उम्मीद और आशा थी वह धूमिल हो गई।
इंडिया गठबंधन अपनी जगह पर कायम है और शायद इसलिए जो नीतीश कुमार चाहते थे कि उनको संयोजक बनाया जाए, हम समझते हैं कि इंडिया गठबंधन के तमाम लोग और खास तौर पर कांग्रेस पार्टी ने बहुत सूझबूझ से कम लिया है, वरना आज इंडिया गठबंधन को मोदी जी के चरण में जाकर नीतीश जी सौंप देते।