आज पूरे देश के साथ कटिहार जिला भी 75वा गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मना रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएम रवि प्रकाश, एसपी जितेंद्र कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम कटिहार शहर स्थित सभी शहीद स्मारकों में पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। सबसे पहले कारगिल चौक स्थित शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात अमर जवान चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक और नगर निगम कार्यालय स्थित शहीद स्तंभ पर सभी लोगों ने पुष्प अर्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देखकर उन्हें नमन किया था। इसके पश्चात राजेंद्र स्टेडियम मुख्य समारोह स्थल पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीएम रवि प्रकाश व एसपी जितेंद्र कुमार के द्वारा सर्वप्रथम परेड मार्च का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात डीएम रवि प्रकाश के द्वारा झंडा फहराया गया। झंडा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान गया गया। सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाते हुए झंडे को सलामी दी। इसके पश्चात कई तरह की झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें अग्निशमन विभाग, मध निषेध विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहित कई अन्य विभाग के द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकी बनाया गया था। झांकियां के द्वारा अलग-अलग संदेश जिले वासियों को दिया गया। इस दौरान डीएम रवि प्रकाश के द्वारा जिले वासियों को संबोधित किया गया और जिले में किए गए सभी कार्यों के बारे में जिले वासियों को जानकारी दी गई।