लाभा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह खड़ी कोयला लदी
मालगाड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी होते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच
गए। कोयला लदी मालगाड़ी में आग कैसे लगी? इसका कुछ
पता नहीं चल सका। बताते चलें कि सोमवार की सुबह मालगाड़ी स्थानीय रेलवे स्टेशन लाभा के तीन नंबर पर खड़ी थी। सुबह लगभग ग्यारह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में माल वाहक ट्रेन की कोयला लदी बोगी में आग लग गई। बोगी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुची रेलवे पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग 5 घंटे के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। अन्यथा आग अन्य बोगी तक पहुच सकती थी। सूचना पर रेलवे विभाग के अधिकारी पहुँच गए। और दोनों बोगी को रेक से काटकर अलग किया गया।आग बुझने पर रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली