Home Blog कलश यात्रा निकाल कर हनुमान जी के मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा

कलश यात्रा निकाल कर हनुमान जी के मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा

0

katihar:कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलासी बाजार में शनिवार को हनुमान मंदिर के प्रागंण में राजस्थान से आई हुई संगमरमर की मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा पूजा की शुरुवात की गई। इस कलश शोभा यात्रा में लगभग आठ सौ महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने अपने सर पर कलश रख कर पूरे कोलासी क्षेत्र का भ्रमण कर कारी कोशी नदी से मां काली मन्दिर के समीप कलश में जल भर कर मंदिर के प्रागंण में रख दिया गया। कलश यात्रा के पश्चात पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर पूजा को सफल बनाने में मंदिर कमिटी के कार्यकर्ता अवधेश सिंह, तारकेश्वर सिंह, हरेराम सिंह, मंटू सिंह, बिट्टू सिंह, भानु सिंह, कुंदन सिंह, मोनू पांडे, पप्पू सिंह, सुमित सिंह, मुखिया ज्ञानचंद मंडल आदि भक्तजन तन मन धन से लगे हुए है। हनुमान जी के प्राणप्रतिष्ठा पूजा में मुख्य आयोजनकर्ता मिथिलेश सिंह उर्फ हीरो सिंह व उनकी अर्धांगिनी शकुंतला देवी ने बताया कि आज से पूजा पाठ का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। इस प्राणप्रतिष्ठा आयोजन ठीक अयोध्या के श्री राम के प्राणप्रतिष्ठा के अनुरूप ही 22 जनवरी को किया जाएगा। उसके बाद मंदिर प्रांगण में 72 घंटा का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के प्रागंण मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमे तरह-तरह की दुकानें सज धज कर तैयार है, इस मेले में कई तरह के झुले भी लगाए हुए है ताकि आने वाले भक्तों और बच्चे इसका आनंद ले सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version