Home #katihar#bihar एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा तो दूसरे युवक को...

एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा तो दूसरे युवक को रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा

0

कटिहार नगर थाना क्षेत्र से अलग-अलग कांडों में दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा तो दूसरे युवक को रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा।
मामले के बारे में जानकारी देते नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह दोनों मामले अलग-अलग जगह के हैं। पहले मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन गछिया मोहल्ले से एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। यह युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था। युवक से देशी पिस्तौल को पुलिस ने जप्त कर लिया। वहीं पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ किया जा रहा है कि हथियार उन्हें कहां से मिला। जबकि दूसरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी में एक युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिनके पास चोरी के काफी सामान बरामद किए गए। वही नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक पर कांड दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार देसी पिस्टल के साथ होने वाले युवक की पहचान तीनगछिया निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। जबकि चोरी के समान के साथ गिरफ्तार संदीप मलिक की पहचान अंबेडकर कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version