कटिहार जिला के कोढ़ा में जनसंख्या को नियंत्रण में रखने को लेकर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा के प्रांगण में शिविर का आयोजन कर 16 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। उक्त बातों की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमित आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि परिवार जनकल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या को नियंत्रण में रखने को लेकर शिविर का आयोजन कर महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी शिविर का आयोजन कर 16 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन डॉक्टर गिरीश चंद्रा के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन को सफल बनाने को लेकर आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में महिलाओं को बंध्याकरण ऑपरेशन हेतु जागरुक करते हैं तथा अस्पताल लाकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ऑपरेशन किया जाता है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन उपरांत सभी महिलाओं को औषधि आदि का भी सुविधा दी जाती है। ऑपरेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश कुमार सिंह, सचिन कुमार, आशीष कुमार आदि की बीच सराहनीय भूमिका रही।