कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कुल 21 पंचायत में अयोध्या से आए अक्षत कलश के वितरण हेतु कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी मंदिर में कोढ़ा विधायक कविता पासवान के द्वारा सभी संयोजक एवं सहसंयोजक को अक्षत कलश वितरण किया गया। रौतारा एवं राजवाड़ा पंचायत जिला मुख्यालय से नजदीक रहने के कारण वहां जिला कार्यालय से अक्षत कलश पहुंचाया गया। अक्षत कलश पंचायत में पहुंचने के बाद पंचायत के सनातनी हिंदुओं के बीच अक्षत का वितरण किया जाएगा। जो दिनांक एक जनवरी से लेकर पांच जनवरी के बीच किया जाएगा। इस अक्षत वितरण में कोढ़ा विधायक कविता पासवान,रामनाथ पांडे, कविता पासवान ,रमेश पोद्दार, डोमन चौधरी ,रामनाथ पांडे ,कृष्णकांत, मनोज, बजरंग दल के अध्यक्ष रवि चौधरी ,सूरज गुप्ता ,भोला नायक ,अमन कुमार अमन , अमन जी,हरेंद्र भानु प्रताप सिंह, मोनू पांडे, आलोक झा, धर्मानंद मंडल, रामबचन तूरी, विनोद महालदार, उत्तम कुमार एवं बजरंग दल कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं विषहरिया पंचायत के शिशिया गांव से सार्वजनिक हनुमान मंदिर गेड़ाबाड़ी के प्रांगण में पहुंचे। और अक्षत कलश का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में शामिल देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ शंभू सिंह उप मुखिया पंचायत राज विषहरिया एवं अध्यक्ष प्रखंड वार्ड सदस्य संघ कोढ़ा ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि में नव निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश यात्रा में शामिल होना बड़े हीं सौभाग्य एवं पुण्य की बात है। भाजपा पंचायत अध्यक्ष सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि इस अक्षत कलश यात्रा में अयोध्या से पूजित अक्षत गेड़ाबाड़ी पहुंची है जिनका स्वागत करने सेकड़ों की संख्या में हिंदू सनातनी पहुंचे हैं। दो कलश में अक्षत लाया गया है। यात्रा के दौरान एक कलश कोढ़ा विधानसभा के कोढ़ा प्रखंड में रखी गई थी। इसी अक्षत को लाकर आगामी दिनों में घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ताकि 22 जनवरी के दिन हर घर में भगवान राम की पूजा अर्चना की जाएगी एवं दीप जलाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रमोद कुमार जायसवाल पंचायत समिति सदस्य, रमेश कुमार सिंह ,वरुण कुमार सिंह ,श्रवण कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार मंडल, सुरेंद्र सिंह ,अरविंद कुमार सिंह ,अरुण कुमार वर्मा, डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद सिंह, पंकज कुमार सिंह ,एवं विषहरिया पंचायत के सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं बहुत सारे ग्रामीण शामिल थे।