मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने पुस्तकालय एवं सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण एवं जिर्णोद्धार कार्य का विधिवत शिलान्यास किया सर्वप्रथम भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई
प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर बाजार अंतर्गत केशरी चौक में तीन दशक पूर्व जीवन ज्योति पुस्तकालय का निर्माण कराया गया था जो रखरखाव के अभाव में जर्जर पड़ी है जिसका जीर्नोध्दार एवं चारदीवारी निर्माण कार्य होना है आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राणपुर विधायक निशा सिंह ने कहा कि दशकों से जर्जर पुस्तकालय के जीर्नोध्दार एवं चारदीवारी से आजमनगर के छात्रों की शैक्षणिक स्थिति में सुधार होगा साथ ही आवश्यकतानुसार पुस्तकें, लेखन सामग्री एवं रखरखाव हेतु उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सकेगी
वहीं जीवन ज्योति पुस्तकालय के अध्यक्ष मनोज भगत ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत लगभग 18 लाख की राशि से दोनों निर्माण कार्य होने जा रहा है इसका कार्य पूर्ण हो जाने के बाद छात्र एवं छात्राओं को पुस्तकालय में और अधिक सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी
इस मौके पर विधायक निशा सिंह सहित मंडल अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, अरुण कुमार सिन्हा,मानिक चंद्र मालाकार, नन्द लाल पाल, राजेंद्र भगत, मनोज भगत, मिट्ठू कुमर केसरी, रमेश केसरी, मिन्हाज आलम आदि सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित रहे