Home कलश यात्रा राम मंदिर से आए कलश अक्षत को लाने को लेकर विश्व हिंदू...

राम मंदिर से आए कलश अक्षत को लाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल में निकली भव्य शोभा यात्रा

0

आगामी 22 जनवरी 2024 में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा हेतु अयोध्या से कटिहार पहुंची अक्षत कलश का स्वागत करने हेतु विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक कविता पासवान के नेतृत्व में भव्य रथ शोभा यात्रा निकाली गई। सभी कार्यकर्ता कोलासी सार्वजनिक हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंचे। रथ व शोभा यात्रा कोलासी से निकलकर कोढ़ा नगर पंचायत का भ्रमण किया।कार्यक्रम में शामिल कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने बताया कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसा पवित्र अवसर प्राप्त हुआ है। श्री राम जन्मभूमि में नव निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश यात्रा में शामिल होना बड़े हीं सौभाग्य की बात है। भाजपा जिला महामंत्री कटिहार रामनाथ पांडे ने बताया कि इस अक्षत कलश यात्रा में अयोध्या से पूजित अक्षत कटिहार के कोलासी ग्राम पहुंची है जिनका स्वागत करने हजारों की संख्या में हिंदू सनातनी पहुंचे हैं। दो कलश में अक्षत लाया गया है। यात्रा के दौरान एक कलश कोढा विधानसभा के कोढ़ा प्रखंड में रखी जाएगी। इस अक्षत को आगामी दिनों में घर-घर पहुंचने का कार्य किया जाएगा ताकि 22 जनवरी के दिन हर घर में भगवान राम की पूजा अर्चना की जाएगी एवं दीप जलाए जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष से रवि चौधरी ने बताया कि रात शोभायात्रा गेड़ाबाड़ी कटिहार रोड नहर पुल हनुमान मंदिर से कोलासी मध्य विद्यालय होकर फिर कोलासी से गेड़ाबाड़ी तक आए और नगर पंचायत का भ्रमण किया रथ शोभा यात्रा के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे और ये सभी जय श्री राम का जय घोष करते हुए यात्रा को सफल बना रहे थे। शोभा यात्रा को लेकर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय बना रहा।

पुर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सह विधानसभा प्रभारी डोमन चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह, भाजपा नेता रमण झा, पार्षद पिन्टु चौधरी के अलावे विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष रवि चौधरी,अमन कुमार ,दीपक , विट्टू, पवन,विनित,राहुल,सूरज,भोला, अमित,नीरज, लक्ष्मण,दीपक ,रमेश पोद्दार, कृष्ण कांत गुप्ता, प्रदीप दास, कोलासी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, रमन झा, मुखिया ज्ञानचंद्र मंडल, भानु प्रताप सिंह, सरदार मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, बुलू सिंह, विनोद मिर्धा अनुज कुमार मंडल संजीव कुमार भोलू आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version