बिहार के कटिहार जिला के बरारी प्रखंड पहुंचे बिहार सरकार के याचिका समिती की टीम, बरारी पहुंचते ही बिहार विधानसभा याचिका समिति के सभापति भरत भूषण मंडल और याचिका समिति के सदस्य पूर्वी चंपारण मोतिहारी कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव, खगड़िया अलोली विधायक रामवृक्ष सदा तथा बरारी विधायक विजय सिंह ने सबसे पहले बरारी प्रखंड सभागार में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की, जिसमें सभी पदाधिकारी ने अपने विभाग से जुडी योजनाओं की जानकारी दी। वही प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के शिकायत के बाद याचिका समिती की टीम प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम पहुंचे।जहां याचिका समिति के सभापति और सदस्य के द्वारा अनाज की जांच की गई साथ ही जब याचिका समिति के सदस्यों ने अनाज की बोरियों का वजन करने कहा तो वहां नापतोल के लिए माफी यंत्र भी उपलब्ध नहीं था, जिसके बाद बाहर से मापी यंत्र मंगवाकर अनाज की बोरियों का वजन करवाई गई, लगभग सभी बोरियों में निर्धारित माप से कम अनाज पाया गया। जहां बोरियों का वजन 50 से 51 किलोग्राम होनी चाहिए।वहां बोरियों की वजन महज 44 से 45 किलोग्राम पाया गया। यही नहीं एफसीआई गोदाम में रिकॉर्ड भी नहीं रखा जाता गोदाम में भारी अनियमितता को देखते हुए। याचिका समिती के सभापति और सदस्यों ने एफसीआई गोदाम की उच्च स्तरीय जांच मुख्यालय के किसी ईमानदार अधिकारी से कराई जाएगी की बात कही, उसके बाद याचिका समिती की टीम बरारी के दक्षिणी भंडारतल पंचायत में कचरा प्रबंधन गृह का उदघाटन किया। अंत में याचिका समिती की टीम बरारी के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं।जहां अस्पताल में मरीजों को मिल रहीं सुविधाओं की जांच की साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, बता दें पूरे बिहार में याचिका समिती की अलग अलग टीम बनी हैं। जिसका उद्देश्य अलग अलग प्रखंड पहुंचकर सरकारी योजनाओं की जांच करना एवं कैसे सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिले ये सुनिश्चित करना है। इस याचिका टीम में
सभापति बिहार विधानसभा याचिका समिति भरत भूषण मंडल, पूर्वी चंपारण कल्याणपुर विधायक मनोज कुमार यादव , खगड़िया अलोली विधायक रामवृक्ष सदा ,बरारी विधायक विजय सिंह उपस्थित रहें।।