Home #katihar#bihar#DM धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासन हुए सख्त

धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासन हुए सख्त

0

कटिहार के जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में धान अधिप्राप्ति को लेकर किसान सलाहकार के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने की। बैठक में धान अधिप्राप्ति को लेकर गहन चर्चा की गई। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने कोढ़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन चौधरी एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शंकर झा की उपस्थिति में किसान सलाहकार को साथ लेकर एक बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने कहा कि कोढ़ा में लक्ष्य के अनुरूप पैक्स के द्वारा धान की खरीदारी में तेजी लाकर लक्ष्य को प्राप्त करें। जिसमें किसान सलाहकार की भूमिका अहम है।जिसके लिए पैक्स अध्यक्ष और किसान सलाहकार आपसी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करना सुनिश्चित करें ताकि कटिहार जिला के किसान प्रथम पायदान पर जाकर किसान हितों की रक्षा हो सके। उन्होंने आगे बताया कि धान अधिप्राप्ति  2023- 24 में भाग लेने वाले कृषकों के आवेदन की स्थिति निम्न प्रकार है। बहरखाल एक, बासगड़ा दो, बावनगंज 31, भटवारा दो ,बिनोदपुर 42 ,विसरिया 19, बिशनपुर 26, चंदवा 68, दिघरी13 फुलवरिया 54 ,खेरिया 69, कोढ़ा 22, मधुरा 42, महिनाथपुर 12 ,मखदुमपुर 25 ,मूसापुर एक, पवई 56, राजबाड़ा एक, रामपुर 39, रौता रा 11 संदलपुर 23 ,उत्तरी सिमरिया 41, दक्षिणी सिमरिया 12 है। बताया कि शनिवार को अंतिम बैठक कर धान खरीदारी की समीक्षा की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version