कटिहार के महादलित समुदाय से आने वाले विशाल शहर के स्लाम एरिया में रहता है लेकिन अपने मेहनत और हौसले के बल पर विशाल ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाते हुये World Fitness Federation द्वारा आयोजित MR.& MS. india 11 National Bodybuilding & Fitness Championship में टॉप 3 मे स्थान लाकर कटिहार और बिहार का नाम रोशन किया है, जयपुर राजस्थान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कई राज्य के प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें कटिहार के विशाल को टॉप 3 आने पर विशाल और उनके परिजन बेहद खुश है, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अभिनन्दन कर रहे है। अपने मेडल को दिखाते हुए विशाल कहते हैं यह उनके किसी भी बड़े प्रतियोगिता के लिए पहला मौका था जिसे उन्होंने सफलता हासिल किया है, जहां तक चुनौती का सवाल है तो डाइट जुटाने से लेकर सामाजिक ताना को दरकिनार करते हुए उनकी कहानी सिर्फ और सिर्फ संघर्ष से भरा हुआ है, कटिहार के आर्नोल्ड के नाम से मशहूर विशाल कहते हैं अगर उन्हें सरकार या किसी भी प्रयोजक से सहयोग मिला तो वह बिहार के साथ-साथ देश का नाम रोशन करना चाहता है, बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में अपने संघर्ष के बल पर मुकाम बनाने की प्रयास कर रहे हैं। वही उनसे प्रेरणा लेकर जिले के युवा भी इस क्षेत्र मे हांथ आजमा रहे है।