Home #katihar#bihar#348 wa Shahidi guru parv 348 वा महान शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर निकाली गईं भव्य...

348 वा महान शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर निकाली गईं भव्य शोभा यात्रा

0

बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सिंह लक्ष्मीपुर में श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 348 वा शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा प्रांगण से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अगुवाई  व पांच प्यार के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं।यह शोभा यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा से निकली एवं बरारी हाट तथा थाना चौक के रास्ते गुरुबाजार पहुंची एवं पुनः शोभा यात्रा अपने गंतव्य स्थान लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा पर पहुंच गईं। इस भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु सम्मिलित हुए, तथा शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया वही इस शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए सिख श्रद्धालुओं के लिए सिख समाज के लोगों द्वारा चाय और कॉफ़ी की व्यवस्था की गई थी।इस शोभायात्रा के दौरान वाहेगुरु जी की खालसा वाहेगुरु जी की फतेह कि नारो से पूरा इलाका गूंज उठा। आपको बताते चले की श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 348 वा शहीदी गुरु पर्व के मौके पर दिल्ली,अमृतसर,सिलीगुड़ी तथा पटना सहित अन्य जगहों से कथावाचको व रागी जत्था पहुंचे हुए हैं,जो यहां सजनेवाले दीवान मे गुरु की महिमा का बखान कर संगतों को निहाल करेंगे। बता दें कल 19 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर जी का 348 वा शहीदी गुरु पर्व की समाप्ति की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version