मोरंग जिले के भारत-नेपाल बॉर्डर से नेपाल आने वाले पर्यटक व अन्य कार्य से आने वाले भारतीय नागरिक को कोई परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक रननीति अपनायी जा रही है । उक्त बाते शुक्रवार को
बिराटनगर स्थित जिला पुलिस कार्यालय मोरंग मे मोरंग जिले के एसपी नवराज कार्की से भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच सह
भारत-नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति के प्रमुख सलाहकार महेश साह स्वर्णकार के अगुवाई मे
स्वागत कार्यक्रम के दरमीयां एसपी कार्की
ने यह बातें कही। समिति के प्रमुख सलाहकार महेश साह स्वर्णकार, अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, नेपाली कांग्रेस के नेता प्रकाश दाहाल, मिना राजवंशी के नेतृत्व में रही शिष्टमंडल के द्वारा शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा के विभिन्न मुद्दे
पर चर्चा किया किया गया।
भारतीय पर्यटक को नेपाल मे 25 हजार रुपए से ज्यादा लाने का मुद्दा उठाया
खासकर भारत से नेपाल आने वाले भारतीय नागरिक के द्वारा 25 हजार रुपए से ज्यादा ले कर आने पर सीमा इलाके से होने वाली प्रेशानि से अवगत कराया गया । समिति के पदाधिकारी के द्वारा एसपी कार्की
के समक्ष नेपाल इलाज सहित अन्य कार्य से नेपाल आने वाले भारतीय नागरिक की परेशानी
पर चिता जाहिर करते हुए कहा की सभी लोग को नियम की जानकारी नही होती इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है । जवाब मे मोरंग एसपी नवराज कार्की ने कहा कीवे खुद इस मुद्दे पर गंभीर है ,इसके लिए सशक्त रणनीति बनायी जा रही है , जिससे नेपाल आने वाले पर्यटक को कोई परेशानी नही हो।
रेल सेवा बढ़ने के बाद हेल्प डेस्क रखने की मांग
मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने मोरंग एसपी से आग्रह किया की जोगबनी से लम्बी दूरी की कई रेल सुचारु हो रही है जिसके बाद नये लोग भी नेपाल आयेंगे ऐसे मे उन्हे कोई परेशानी न हो इसके लिए एक पर्यटक हेल्प डेस्क लगाने की मांग किया जिसपर एसपी कार्की सकरत्मक दिखे।