Home #katihar#bihar निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और लूट को लेकर ग्रामीणों ने किया...

निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और लूट को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर बवाल…

0

कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सहरिया के प्रांगण में जिला परिषद कोष से चारदिवारी का कार्य जिला परिषद् सद्स्य प्रियंका देवी के द्वारा किया जा रहा हैं।निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और लूट को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया तथा कार्य में तत्काल रोक लगा दिया गया। मिले जानकारी के अनुसार साढ़े दस लाख रूपए की लागत से स्कूल का बाउंड्री वॉल का कार्य कराया जा रहा हैं।जिसमें नया पिलर एवं नीचे बिंब डालकर नई ईंटे जोड़ना हैं, पर प्रियंका देवी के द्वारा सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से पुराने पिलर पर ही बिना बिंब डाले ही पहले के ही पुराने ईंटों से बाउंड्री वॉल का कार्य किया जा रहा हैं। बता दें कार्य में भारी अनियमितता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया एवं निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।ग्रामीणों की मांग हैं,की सरकारी स्टीमेट के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए। वही ग्रामीणों की मानें तो इस कार्य के जेई से बार बार ग्रामीणों द्वारा कार्य का स्टीमेट देखने को मांगा गया,पर जेई स्टीमेट दिखाने से साफ इंकार कर दिया। हद तो तब हो गई, जब योजना बोर्ड योजना स्थल पर ना रख के स्कूल के बंद कमरे में रखा गया है।ताकि किसी को योजना की राशि मालूम न चल पाए, कुल मिलाकर इस योजना में जिला परिषद् सद्स्य प्रियंका देवी एवं उनके प्रतिनिधी बहादुर सिंह के द्वारा विभाग से मिलीभगत कर सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा हैं।देखने वाली बात यह है, कि जिला पदाधिकारी और विभाग इस पर क्या ठोस कार्रवाई करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version