कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बंगाल-बिहार के सीमा प्राणपुर थाना एवं रोशना ओपी का औचक निरीक्षण किया। एसपी कुमार ने दोनों राज्यों के सीमा क्षेत्र पर भौगोलिक स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने ने प्राणपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार व रोशना ओपी प्रभारी मोहम्मद तारिक अनवर अंसारी से बॉर्डर के दोनों थाना के गांवों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार -बंगाल सीमा क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान देने व शराब कारोबारी व शराबियों पर अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। बिहार बंगाल सीमा पर स्थित उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट का भी जायजा लिया
सीमा पर चौकसी बरतते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने को भी कहा गया। एसपी कुमार ने थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी को अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। एसपी व एसडीपीओ अधिकारियों के आगमन से पुलिस महकमा में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान कई पुलिस कर्मी तैनात थे।