Home Blog मुख्यमंत्री कार्की ने स्वास्थ्य सेविका को खुद जूता पहना किया सम्मान

मुख्यमंत्री कार्की ने स्वास्थ्य सेविका को खुद जूता पहना किया सम्मान

0

दिखने मे पूर्णतःसमान्य दिखने वाले  कोशी प्रदेश  के मुख्यमंत्री केदार कार्की के द्वारा असमान्य कार्य कर जनता के दिल मे मुख्यमंत्री नही एक समान्य नागरिक का परिचय देते हुए प्रदेश के सबसे निचले स्तर  के नागरिक के प्रति जिम्मेवार बनने से सभी दल वर्ग के लोकप्रिय नेता बन चुके है। ऐसा ही नजारा सोमवार को  नेपाल के प्रजातन्त्र दिवस के अवसर पर 14  सामुदायिक महिला स्वास्थ्य  स्वयम सेविका को  सम्मान करते वक़्त दिखा । सोमवार को प्रजातन्त्र दिवस के अवसर पर
जनस्वास्थ्य के लिए काम कर रही 14 स्वास्थ्य स्वयमसेविका के पाँव मे  मुख्यमंत्री कार्की के द्वारा खुद जूता पहना कर सम्मान करते दिखे ।इन्हे कोशी प्रदेश के स्वास्थ्य मन्त्रालय अंकित चाँदी का सिक्का,खादा,सम्मानपत्र व नगद 15 हजार रुपए प्रदान किया गया है ।
स्वास्थ्य स्वयमसेविका को सम्मान करने के बाद मुख्यमंत्री केदार कार्की ने कहा कि अपने संतान को छोड़ कर और के सेवा मे लगे माता को सम्मान करने से वह इस पल मे काफी गौरव महसूस कर रहे हैं।

इन लोगो को किया गया सम्मानित

सम्मानित  किए गयी स्वास्थ्य कर्मी मे ताप्लेजुङकी पम्फा राई, उदयपुरकी दिलमाया मगर, ओखलढुंगाकी नीरकुमारी राणा, सुनसरीकी तिलमाया खड्का, झापाकी दयावती राजवंशी, संखुवासभाकी छिरिजम्बा भोटे, खोटाङकी पुण्यकुमारी पौडेल, पाँचथरकी यशोधा ढकाल, तेह्रथुमकी गोमा भट्टराई,भोजपुरकी सीता तामाङ,इलामकी इशवरा निरौला,मोरंग की सोनीकुमारी चौधरी, सोलुखुम्बुकी ल्हेमी शेर्पा व धनकुटाकी खड्कुमारी विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री कार्की को सम्मान किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version