बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित बागवानी महोत्सव में कटिहार जिले की कोढ़ा का नेशनल मखाना उद्योग का मोदी ब्रांड का भी स्टॉल लगाया गया। जहां कोढ़ा के मोदी मखाना ब्रांड की जमकर सराहना हुई। बताते चलें कि इस बागवानी महोत्सव में राज्य के सभी जिलों से बागवानी से जुड़े उद्यमी किसान अपने प्रदर्शन के साथ भाग लिये। बताते चलें कि बागवानी महोत्सव में विभिन्न स्टालों में मखाना का एकमात्र स्टॉल कटिहार जिला का नेशनल मखाना उद्योग के द्वारा लगाया गया जो की विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह एवं कृषि मंत्री के द्वारा कोढ़ा का नेशनल मखाना उद्योग मोदी ब्रांड का स्टॉल का जायजा लिया गया और जायजा के दौरान नेशनल मखाना उद्योग का विशेष सराहना की। नेशनल मखाना उद्योग के फाउंडर गल्फराज ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा 16 फरवरी 2024 से हो रहे बागवानी महोत्सव के अंतिम दिन लगे सभी स्टॉलों का मूल्यांकन कर पुरस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के द्वारा कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखण्ड अंर्तगत नेशनल मखाना उद्योग के संस्थापक गुलफराज को मखाना के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो को सराहना एवं प्रोत्साहित किए। नेशनल मखाना उद्योग के फाउंडर गुलफराज ने कहा कि महोत्सव के दौरान, मखाना एक्सपोर्ट पर भी चर्चा हुई। आने वाले समय मे कटिहार,पूर्णिया कोशी सीमांचल क्षेत्र के किसान सीधे अपने प्रोडक्ट को विदेशी बाजार में आसानी से पहुचाने में नेशनल मखाना उद्योग किसानों की यथासंभव मदद करेगी। नेशनल मखाना उद्योग के फाउंडर गुलफराज ने बताया कि उनके उद्योग में रोस्टेड मखाना, मखाना खीर पर काम कर रही है आने वाले समय में हम लोग मखाना बर्फी, टॉफी, मखाना मिठाई “स्वाद भी सेहत भी” के साथ नजर आएंगे।